Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण पर जानलेवा फायरिंग

ग्रामीण पर जानलेवा फायरिंग

anikes rajepurफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम इमादपुर पमारान में बीती रात अलकेस पुत्र गुलाम सिंह पर शातिर किस्म के लोगो में जान लेवा हमला करते हुये फायरिंग कर दी| घटना के सम्बंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से भेट कर न्याय की गुहार लगायी है|

अलकेस ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में कहा हैं कि बीते दिन रात तकरीबन 11:30 बजे सोनपाल के पुत्र के तिलक की दावत खाने गया था | वंहा पहले से मौजूद किशन पाल पुत्र रामशरण व ग्राम प्रधान व अंनग पाल पुत्र रामसिंह मौजूद थे| अनंग पाल मेरे बड़े भाई परशुराम पुत्र मुलायम की हत्या में नामजद है| न्यायालय में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी| आरोपियो ने जैसे ही मुझे दावत में देखा तो किशन पाल ने अंनग पाल से कहा की यह बहुत रंगबाज बनता है इतना कहते ही किशन पाल ने अपनी कमर से कट्टा निकाल कर अलकेश पर फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल बाल बच गया|

घटना की सूचना मिलने पर थाने के दरोगा अशोक पाण्डेय मौके पर पंहुचे| उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित को ही धमकी दे डाली| जिसके बाद पीड़ित अलकेस ने पुलिस अधीक्षक से भेट की| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments