Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, कई जख्मी

अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, कई जख्मी

CARफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा अंगूरीबाग निवासी सीताराम पुत्र भोपाल चन्द्र के पुत्र के मुंडन संस्कार में जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे उसमे बैठे जो लोगो की मौत हो गयी|

सीताराम ने पुत्र तीन वर्षीय कृष्णा के मुंडन संस्कार में जाने के लिये मोहल्ला गणेश प्रसाद गली निवासी सुखवीर की कार किराये पर ली थी | सभी मुंडन संस्कार में बदायूँ स्थित बेलोंन गये थे| कार खुद सुखबीर चला रहा था| जब वह कासगंज के थाना पटियाली से बदायूँ जाने वाले मार्ग पर पंहुचे तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे कार चालक सुखवीर व उसमें बैठे नितिन पुत्र मानसिंह निवासी मझापुरवा कोतवाली गुरसहायगंज कन्नौज की मौत हो गयी| जबकि अन्य एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये| चालक सुखबीर के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया| जबकि पांच वर्षीय नितिन का शव उसके नाना सीताराम के घर जटवारा भेजा गया| शव घर पर आते ही कोहराम मच गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments