Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदरदोजी व्यापारी के घर से लाखो का सामान चोरी

दरदोजी व्यापारी के घर से लाखो का सामान चोरी

chori 348फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी दरदोजी व्यापारी इजाजुद्दीन पुत्र नियाजुद्दीन के घर बीती रात पंहुचे चोरो ने लाखो रुपये कीमत का दरदोजी का सामान साफ कर दिया| घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची|

व्यापारी इजाजुद्दीन के घर पर बीती रात चोर पंहुचे चोरो ने घर के बाहर मुख्य मार्ग पर सीढ़ी लगा दी| चोर उसी सीढ़ी से मकान की दूसरी मंजिल उअर पंहुचे और खिड़की का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश कर गये| चोरो ने अलमारी में रखे 35 हजार रुपये कीमत का दरदोजी का सामान और सवा लाख रुपये कीमत के पांच लंहगे चोरी कर रफूचक्कर हो गये|

घटना की सूचना मिलने पर चीता मोबाइल ने मौके पर जाकर जाँच की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments