Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयाची बनने के नाम पर टीईटी पास अभ्यर्थियों से अबैध बसूली!

याची बनने के नाम पर टीईटी पास अभ्यर्थियों से अबैध बसूली!

indexफर्रुखाबाद: टीईटी पास छात्रों की नौकरी के लिये अभी और क्या क्या करना पड़ेगा| इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है| 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 2011 से चल रही है| प्रदेश सरकार द्वारा हथाहत अभ्यथियों को अब और ठगा जा रहा है| लेकिन इस बार सरकार नही बल्कि खूद उनके ही बीच के लोग उन्हें ठगी का शिकार बनाकर अपनी जेबे गर्म कर रहे है|

हाईकोर्ट में चल रहे मामले में याची बनने के नाम पर खुलेआम अबैध बसूली का खेल चल रहा है| ठगी कर रहे उनके साथ मजबूरी का फायदा ले रहे है| पूरा मामला यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जो अभ्यर्थी याची बने थे उन्हें नियुक्ति दी जाये| इस तरह के 1100 को नौकरी दी भी गयी थी| इसी को माध्यम बनाकर अनेको अभ्यर्थी अपनी-अपनी दुकान लगाकर अन्य अभियार्थियो को भी यही लाभ दिलाने के लिये कूद पड़े|
प्र्रेशन अभ्यर्थी अब कई ठेकेदारों के शोषण का शिकार हो रहे है | 500 से लेकर 700 रुपये में होने वाले काम के 3000 रुपये बसूली की जा रही है| हजारो की संख्या में छात्र इस धोखेबाजी का शिकार हो गये है | जनपद के शमसाबाद चिलसरा निवासी एक टीईटी पास सख्स प्रतिएक रविवार को मिशन कम्पाउंड में आते है और अभ्यर्थीयो सेअबैध बसूली की जाती है| लेकिन अन्दर ही अन्दर अभी आक्रोशित है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments