फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के ग्राम रायपुर निवासी महिला ने अपनी पति कोटेदार उमर हुसैन उर्फ छन्ना पुत्र अलीहुसैन के खिलाफ अप्राकृतिक सम्बंध बनाने के प्रयास में महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
महिला थाने में दर्ज करायी गये मुकदमे में पीड़ित महिला ने कहा है की मेरा विवाह गाँव के ही उमर हुसैन उर्फ छन्ना के साथ 1 फरवरी 2016 को हुआ था| विवाह में मेरे पिता ने कीमती सोने चांदी के जेबरात व अन्य सामान देकर विदा किया था| मेरा पति गाँव का कोटेदार है| इस लिये उसने मेरे पिता से विवाह से पूर्व कहा था की मुझे सोने चांदी के अलावा कोई दहेज मत देना| 50 हजार रूपये नकद देदो| इस पर मेरे पिता ने 50 हजार रुपये नकद पति को दे दिये||
पीड़िता ने बताया की जब विवाह होकर मै ससुराल गयी तो मेरे पति ने मुझसे अप्राकृतिक सम्बंध बनाने का प्रयास किया मेरे मना करने पर मारपीट कर मुझे यातना दी| उसने विवाह के ठीक 11 दिन बाद मेरे पिता को बुलाकर एक कमरे में बंद कर लिया और कई सादे कागजो में अंगूठा व हस्ताक्षर करा लिये| उसके बाद मेरे जेबर और एक लाख रुपये नकद भी छीन लिये और मुझे अपमानित करके घर से बाहर निकाल दिया| पति का गाँव के खुर्शीद उर्फ पप्पू टेलर,अजीम, नजीम आदि उसका साथ दे रहे है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना थानाध्यक्ष अर्चना गौतम को सौपी है| महिला का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया|