Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक की हत्या के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा

युवक की हत्या के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा

umesh htya 11.4.16फर्रुखाबाद:(नबावगंज) थाना क्षेत्र के शुकरुल्लापुर स्टेशन के निकट युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत में परिजनों ने पांच लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक के चाचा मिश्रीलाल निवासी जैतापुर लोनार हरदोई ने थाने में देर रात तहरीर दी| उन्होंने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की उसका भतीजा 20 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र प्रतिपाल सिंह बीते 8 अप्रैल को शाम को 9 बजे गाँव के ही विनोद चौहान पुत्र अज्ञात, भूपेन्द्र राठौर पुत्र शिशुपाल सिंह, प्रशांत चौहान पुत्र बलभद्र चौहान निवासी जैनापुर राजेपुर, रमेश पाठक पुत्र अज्ञात निवासी पाठकपुर मिर्जापुर हाल निवासी आवास विकास व उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने रमेश के निवास आवास विकास के घर से उमेश को बांध कर ले गये| 9 अप्रैल को उमेश ने घटना की जानकारी अपने चाचा मिश्रीलाल को दी| मिश्रीलाल का कहना है की लड़की ना मिलने पर सभी आरोपी उसे जान से मारने की कह रहे है| उन्होंने कहा तुम्हे सब मालूम है| तुम्हारा दोस्त ही उसे ले गया है| आरोपियों ने कहा की यदि लडकी ना मिली तो तुम्हारे भतीजे की लाश मिलेगी|

इसके कुछ समय के बाद आरोपी विनोद का पुन: फोन आया की उमेश को हम सभी लोगो ने मिलकर ट्रेन के सामने फेंक दिया है| उसकी लाश सकुल्ललापुर स्टेशन के निकट पड़ी है| इतना कहकर आरोपी ने फोन काट दिया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनोद चौहान पुत्र अज्ञात, भूपेन्द्र राठौर पुत्र शिशुपाल सिंह, प्रशांत चौहान पुत्र बलभद्र चौहान निवासी जैनापुर राजेपुर, रमेश पाठक पुत्र अज्ञात निवासी पाठकपुर मिर्जापुर व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147,506,342,302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| जाँच नरेन्द्र प्रताप सिंह को सौपी गयी है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद ही कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments