Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में फिर हिली धरती

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में फिर हिली धरती

ear1नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके ठीक चार बजे महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में ऐसे झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र हिन्दूकुश क्षेत्र में 236 किलोमीटर की गहराई में था।

श्रीनगर में भूकंप से एक घर और दुकान को नुकसान हुआ है। अभी तक कहीं से जानी नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली में सिस्मोलॉजी के विभागाध्यक्ष वी के गहलोत ने बताया कि भूकंप का केंद्र 190 किलोमीटर जमीन के अंदर था। हिन्दुकुश क्षेत्र में लगातार हलचल हो रही है। मैं इसे फ्रेंडली अर्थक्वेक कहता हूं। पाकिस्तान में जरूर कुछ नुकसान हो सकता है।
दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके ठीक चार बजे महसूस किए गए। जमीन से 190 किलोमीटर इसका केंद्र है। विशेषज्ञों ने इसे दोस्ताना भूकंप कहा है।

भूकंप का सेंटर अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत में बताया जाता है। श्रीनगर और चंडीगढ़ में भी तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके डेढ़ मिनट तक आते रहे। ऐहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकाल आए। बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले झटके महसूस होते ही घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली सचिवालय की छठी मंजिल पर फर्नीचर हिल रहे हैं। ये वाकई डरावना है। आशा करता हूं कि सब सुरक्षित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments