Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि के साथ मारपीट,नकदी लूटी

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि के साथ मारपीट,नकदी लूटी

MARPITफर्रुखाबाद: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि व उसके चचेरे भाई को बाइक सबार हमलावर ने मारपीट कर दी| पीड़ित ने नकदी और मोबाइल भी लूट लिये जाने का आरोप लगाया है|मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर निवासी ग्राहक सेवा केंद्र के व्यवसाय प्रतिनिधि नितिन दुबे पुत्र अनिल दुबे अपने चचेरे भाई अंशुल दुबे पुत्र नीरज दुबे के साथ दोपहर को बाइक से इटावा-बरेली हाई-वे पर बघार की तरफ जा रहे थे| तभी बघार से कुछ पहले एसपी जीआर इंटर कालेज के निकट दो बाइक पर सबार चार लोग आये और दोनों को रोंक लिया| दोनों के साथ जमकर मारपीट की गयी|
घटना के दौरान दोनों ने घुसकर पास की दूकानों में जान बचाई| स्थानीय लोगो के ललकारने पर आरोपी भाग गये| पीड़ित का आरोप है की आरोपियों ने उसकी नकदी और मोबाइल भी लूट लिये| नितिन गाँव में ही ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है|

घटना के सम्बन्ध में पीड़ित बघार चौकी पंहुचे लेकिन चौकी पर कोई नही मिला| जिसके बाद दोनों सेन्ट्रल जेल चौकी पंहुचे| जंहा से उन्हें घटना स्थल मऊदरवाजा बताकर टरका दिया गया| पीड़ित थाने पंहुचे तो थानाध्यक्ष सुनील यादव ने मौके पर जाकर तो घटना स्थल कोतवाली शहर का बताया| जिसके बाद पीड़ित शहर कोतवाली पंहुचे| मौके पर कोतावाल देवेन्द्र शर्मा से मुलाकात की| तहरीर में ग्राम अर्जुन नगला निवासी गौरव राजपूत पुत्र श्याम मनोहर राजपूत को नामजद किया गया है|

कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया की जनधन योजना को लेकर पुराने विवाद के चक्कर में मारपीट हुई है| जाँच की जा रही है| लूट की घटना संदिग्ध है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments