Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगुरुगाँव देवी मंदिर दर्शन को गयी महिला के कुंडल खीचे

गुरुगाँव देवी मंदिर दर्शन को गयी महिला के कुंडल खीचे

bitola deviफर्रुखाबाद: नवरात्र के पहले दिन ही पुलिस के दावो की पोल खुल गयी| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गुरुगाँव देवी मन्दिर में दर्शन करने आयी महिला के कुंडल खींच लिये गये| महिला ने पुलिस को शिकायत नही की|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान निवासी बिटोला देवी अपने पड़ोसी रामप्यारी के साथ गुरुगाँव देवी मंदिर में दर्शन करने गयी थी| महिला जैसे ही मंदिर मे प्रवेश करने लगी तभी अचानक किसी ने उसके कुंडल खींच लिये| जिस पर बिटोला देवी चीखपड़ी| हलचल होती देख मौके पर महिला कांस्टेबल और दो सिपाही मौके पर पंहुचे| पीड़ित ने बताया की वह कुंडल खीचने वाले को भीड़ होने के चलते देख नही सकी|

बीबीगंज चौकी इंचार्ज राशिद अख्तर ने बताया की उन्हें घटना के विषय में कोई जानकारी नही है| मन्दिर में अधिकारियो के आलावा वह खुद भी तैनात रहे| अभी कोई तहरीर भी नही आयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments