Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर लाखो के जेवर नकदी चोरी

घर में घुसकर लाखो के जेवर नकदी चोरी

CHORIफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम अददुपुर निवासी सुधीर यादव उर्फ पिंटू पुत्र राम दत्त के घर बीती रात चोरो ने पुलिस को एक बार पुन: चुनौती दी गयी| लाखो के जेवर और नकदी चोरी कर लिये गये|

सुधीर अपने परिजनों के साथ दो मंजिल पर सो रहे थे| बीती देर रात चोर उसके कमरे में घुसे और कमरे में रखे बक्से और सूटकेस को तोड़कर 16000 हजार नकद और लाखो के जेबरात चोरी कर लिये| सुबह तकरीबन पांच बजे उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में लिखित सूचना दी| सूचना के 6 घंटे बाद पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस जाँच में जुटी है|
हत्या के मामले में हरदोई पुलिस ने तीन को उठाया
जनपद हरदोई के पाली थाने की पुलिस ने शमसाबाद थाना क्षेत्र के फैजबाग़ में जड़ी-बूटी बेंचने वाले कटरा शहजंहापुर निवासी लल्ली, रामबाबू, राजेन्द्र सिंह को उठाया है| मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र में हुई हत्या के तारा उठाये गये लोगो से जुड़े होने के आसार है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments