Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज सहित 11 दरोगा इधर से उधर

सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज सहित 11 दरोगा इधर से उधर

uppफर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने कार्यवाही करते हुये काफी समय से एक जगह पर डटे सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज सहित 11 दरोगाओ का तबादला कर दिया है|

एसपी ने फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात दरोगा अलमदार हुसैन को सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी बनाया है| यंहा तैनात दरोगा त्रिभुवन सिंह को मेरापुर थाने की अचरा चौकी प्रभारी बताया गया है| कोतवाली फर्रुखाबाद के एसएसआई महेन्द्र सिंह त्रिपाठी को रेलवे रोड चौकी इंचार्ज और इस चौकी पर तैनात दरोगा मिर्जा सदरे आलम बेग को आवास विकास का चार्ज दिया गया है| आवास विकास में तैंनात दरोगा सुदीप मिश्रा को कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है| पल्ला चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह का चार्ज छीन कर उन्हें कोतवाली में सम्बद्ध किया गया है|

काफी लम्बे समय से घोडा नखास चौकी पर डटे दरोगा मो० आसिफ को बीबीगंज चौकी और यंहा तैंनात दरोगा राशिद अख्तर को घोडा नखास चौकी का चार्ज दिया गया है| तिकोना चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार को कायमगंज कोतवाली की मंडी चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| उनके स्थान पर मंडी चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार को तिकोना का चार्ज दिया गया है| मऊदरवाजा थाने की मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज तहसीलदार सिंह को सराह चौकी का प्रभारी बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments