Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEऊपर से निकली ट्रेन फिर भी नहीं आई मौत

ऊपर से निकली ट्रेन फिर भी नहीं आई मौत

trenफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के नेकपुर रेलवे क्रासिंग के निकट एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के सामने लेट गया| उसके ऊपर से इंजन सहित कई डिब्बे भी निकल गए| इसके बाद भी वह जिन्दा निकला आया|

दोपहर कानपुरके लिये ट्रेन जा रही थी| ट्रेन निकालने के लिये रेलवे फाटक लगा दिया गया था| फाटक के दोनों तरफ राहगीरों की भीड़ लगी थी| जैसे ही ट्रेन आयी एक व्यक्ति उससे कुछ सेकंड पहले ही ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गया| पटरी के बीचो-बीच लेते शख्स के ऊपर से ट्रेन का इंजन व कई डिब्बे निकल गये| लोगो में चीखपुकार मंच गयी| तभी चालक ने ट्रेन रोंक दी|

मौके पर उसे देखने के लिये भीड़ गल गयी| तभी सबने देखा की वह व्यक्ति जिंदा है| उसको खरोच तक नही आयी| ट्रेन रुकने के बाद वह ट्रेन के नीचे से निकल कर चलता बना| जिसके बाद ट्रेन चली गयी| घटना कई घंटो तक चर्चा का विषय बनी रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments