Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiमोदी आज नोएडा में 17 दलित सांसदों के साथ करेंगे इस बड़ी...

मोदी आज नोएडा में 17 दलित सांसदों के साथ करेंगे इस बड़ी योजना की शुरुआत

modi 12दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नोएडा में स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. उनके साथ मंच मौके पर उत्तर प्रदेश के 17 दलित सांसद भी मौजूद होंगे. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं आएंगे क्योंकि माना जाता है कि यूपी का जो भी मुख्यमंत्री नोएडा आता है उसकी कुर्सी चली जाती है.

यही वजह है कि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री की अगुवानी और स्वागत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर करेंगे. वहीं राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे.
17 दलित सांसदों के साथ मोदी आज नोएडा में करेंगे इस बड़ी योजना की शुरुआत

क्या है स्टैंअप इंडिया

1- अनुसूचित जाति औऱ महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा

2-10 से 100 लाख रुपए तक का कर्ज मुहैया करवाना.

3- वाणिज्यिक बैंकों के देना होगा इस तरह का कर्ज

ये है पीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम…

4.07 मिनट: इंटरेक्टिव बैकिंग सर्विस, कौशल केंद्र, बैटरी बैंक का उद्घाटन।

4.10 मिनट:लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा।

4.15 मिनट: पीएम का ई-रिक्शा से मंच पर आना मोबाइल फोन द्वारा भुगतान करना।

4.20 मिनट:मंच पर फूलों से स्वागत करना।

4.22 मिनट:वित्त मंत्री अरूण जेटली का स्वागत भाषण।

4.27 मिनट: स्टैंड अप इंडिया पर फिल्म प्रदर्शन।

4.33 मिनट: ई-रिक्शा चालकों को किटों का वितरण।

4.48 मिनट: पीएम मोदी का संबोधन।

5.18 मिनट: पीएम मोदी द्वारा ई-रिक्शा को हरी झंडी।

5.02 मिनट: पीएम प्रस्थान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments