Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफिल्ड आफिसर ने कोटेदार से अभद्रता कर बैंक से निकाला

फिल्ड आफिसर ने कोटेदार से अभद्रता कर बैंक से निकाला

marpitफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमबार को चालान जमा करने को लेकर हुये विवाद में फिल्ड आफिसर ने कोटेदार से अभद्रता कर बैंक से भगा दिया| पुलिस ने फिल्ड आफिसर को हिदायत देकर छोंड दिया|

ग्राम चिलसरी निवासी तुलाराम, कासिमपुर निवासी महेश चन्द्र, असगरपुर निवासी सतेन्द्र कुमार ने थाने में शिकायत की| उन्होंने कहा की हम सभी बैंक में खाध एवं रसद विभाग का चालान जमा करने आये थे| तभी फिल्ड आफिसर ने फार्म चालान जमा करने से मना कर दिया| जब इसका विरोध किया तो उसने अभद्रता करते हुये बैंक से बाहर निकाल दिया| थानाध्यक्ष ललितेश ने फिल्ड आफिसर दुर्जन लाल को थाने बुलवाया| दुर्जन लाल ने बताया की कई फार्मो पर हस्ताक्षर मिलान नही हो रहे थे| इस लिये चालान जमा करने से मना किया गया किसी के साथ गलत व्यवहार नही किया गया|

थानाध्यक्ष ने बताया की फिल्ड आफिसर को ग्राहक से अभद्रता ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments