Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेंद्र का अनुदान यूपी तक आते-आते 90 प्रतिशत चढ़ता भ्रष्टाचार की भेंट

केंद्र का अनुदान यूपी तक आते-आते 90 प्रतिशत चढ़ता भ्रष्टाचार की भेंट

kumeshफर्रूखाबाद: शहर में ठण्डी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन के सभागार में केन्द्रीय सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम, उद्यम मंत्रालय के तहत सुगंधित पौधों की खेती, प्रसंस्करण तथा विपणन पर कन्नौज डायमण्ड विकास समिति के अयोजित (किसान मेला) का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे केन्द्रीय कृषि मंत्रालय सलाहाकार समिति सदस्य व सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि केन्द्र सरकार से आने वाले अनुदान, उत्तर प्रदेश में आते-आते 90 प्रतिशत् भ्रष्टचार में चले जाते हैं और पात्र किसानों को मात्र 10 प्रतिशत् लाभ ही मिल पाता हैं। यहाॅ किसानों के बीज सीड़ से जुड़े अधिकारियों को भ्रष्टाचार के बहुत से साधनों के मध्य बीज सीड़ को न खाने की सलाह देते हुये सांसद श्री राजूपत ने कहा कि किसानों से जुड़े अधिकारियों को चिन्तन करना चाहिये कि हमारा किसान मजबूत हो तभी हमारा देश आर्थिक तरक्की और विश्व के बाजार में अपनी पहचान बना सकेगा।

भाजपा सांसद श्री राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों की ब्लाक इकाई को अब गांव इकाई मानकर फसलों के होने वाले नुकसान के लिये फसल बीमा योजना शुरू की हैं। उन्होने कहा कि हमारे किसानों को प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिये, रूचि लेनी चाहिये इसके साथ ही किसान अपने गांव और आस-पास बैंकों में अपने खातों को अवश्य खुलवाएॅ तााकि खाद, बीज आदि में मिलने वाला अनुदान सीधे बैंक में पहुॅच सके। उन्होने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों की आय आगामी 2022 तक दुगुनी करने की योजनाएॅ शुरू कर दी हैं। केन्द्र सरकार की बहुत सी योजनाएॅ किसानों के लाभार्थ चल रहीं हैं जो यहाॅ संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से दिखाई नहीं देती हैं। उन्होने कहा कि किसानों को केन्द्र सरकार की शुरू हुई नई योजनाओं के प्रति स्वयं भी जागरूक होना चाहिये।

सांसद श्री राजपूत ने कहा कि यहाॅ के किसान अपनी बेकार पड़ी जमीनों पर सुगंधित खेती में लेमनग्रास, खस, पामारोजा, मेंथा आदि की खेती करें। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। भाजपा सांसद श्री राजपूत ने बताया कि हरियाणा-पंजाब प्रातों के किसानों ने खेती में अत्याधिक खाद व कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल किया जिससे वहाॅ के लोग 70 प्रतिशत् कैंसर रोग से पीड़ित हैं। जहाॅ से कैंसर स्पेशल ट्रेन खचाखच भरकर चलती हैं। उन्होने कहा कि यदि हमारे यहाॅ के लोगों ने अत्याधिक खाद व कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल कम नहीं किया तो हमारे यहाॅ भी रोग बढ़ेंगे। उन्होने किसानों को सलाह देते हुये कहा कि खाद व कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल निर्धारित मात्रा से अधिक खेती में न करें जिससे अच्छा उत्पादन मिल सके और हमारे किसान विश्व के बाजारों में अपने उत्पादन को लेकर छा जाये। तभी हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और देश मालामाल होगा। इस अवसर पर फर्रूखाबाद कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक प्रणवीर सिंह, कन्नौज जिले के एफ0 एफ0 डी0 सी0, एस0 वी0 शुक्ला, संयोजक सूर्यकांत दीक्षित, फर्रूखाबाद जिला उद्योग केन्द्र उपायुक्त जय सिंह परियोजना अधिकारी डी0 आर0 विश्वकर्मा, कृषि एस0 डी0 ओ0 विमलेश कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन आर0 के0 श्रीवास्तव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments