नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जब वेस्टइंडीज ने भारत को मात दी तो कुछ पलों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के इस देश की मानो सांसे ही थम गई। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया की हार से कई चेहरे मायूस थे और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी इस हार से हताश दिखाए पड़े
लेकिन फाइनल मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने अपनी टीम की संघर्ष की दास्तां को बयान किया तो क्रिकेट के चाहने वाले प्रशंसकों की मायूसी खुशी में बदल गई और कुछ तो यह कहते भी सुनाई दिए कि भारत की हार का गम तो है, लेकिन सही मायनों में वेस्टइंडीज ही जीत की हकदार थी।
फाइनल मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने अपनी टीम की संघर्ष की दास्तां को बयान किया तो क्रिकेट के चाहने वाले प्रशंसकों की मायूसी खुशी में बदल गई। टी20 विश्व कप का फाइनल मैच जीतने के बाद प्रेस काफ्रेंस में जब वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी से पूछा गया कि आपके लिए इस विश्व कप जीत के क्या मायने है तो खुशमिजाज सैमी इमोश्नल हो गए। उन्होंने बताया कि ये पूरा टूर्नामेंट उनके लिए चुनौतियों से भरा रहा और इसे जीतने के लिए उन्हें न केवल विरोधी टीमों को हराना पड़ा बल्कि अपने ही बोर्ड के साथ लंबा संघर्ष करना पड़ा।
सैमी ने बताया कि उनका क्रिकेट बोर्ड कभी नहीं चाहता था कि वह टी20 विश्व कप में हिस्सा लें। यहीं नहीं कमेंटेटेर मार्क निकोलस ने वेस्टइंडीज टीम को एक ऐसी टीम बताया था जिसके पास दिमाग नाम की कोई चीज नहीं है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से किसी भी तरह की मदद न पाने के बावजूद खिलाड़ियों ने अपने दम पर ही एक नए मैनेजर रॉल लेविस को चुना जिसे मैदान का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज ने जब अपने सफर की शुरूआत की थी तो उनके पास पहनने के लिए कोई जर्सी तक नहीं थी। जहां वेस्टइंडीज टीम बिना जर्सी के ही दुबई में प्रेक्टिस कर रही थी वहीं टीम मैनेजर रॉल लेविस कोलकाता से अपनी टीम के लिए जर्सी का जुगाड़ कर रहे थे। सैमी ने भावुक होते हुए कहा था कि हमारे मैनेजर को महज टीम की जर्सी हासिल करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था लेकिन एक बार जब हमने ये हासिल की तो मन में ठान लिया था कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
खास बात यह है कि टी20 विश्व कप के फाइनल की सुबह वेस्टइंडीज की टीम को अपने प्रधानमंत्री से एक बेहद ही प्रेरणादायक ई मेल मिला। साफ है कि वेस्टइंडीज बोर्ड को भले ही न सही लेकिन उनके देश के प्रधानमंत्री को अपनी टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा था।
इस साल अंडर 19 विश्व कप और महिला टी20 समेत आईसीसी के तीन टूर्नामेंट जीतने वाली वेस्टइंडीज के बारे में क्रिकेट विशेषज्ञों की राय है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के बेहतरी के दिन है और उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज की यह जीत उनके क्रिकेट बोर्ड के साथ संबंधों को सुधारने में कामयाब होगी और लंबे समय से चल रहे संघर्ष का अंत होगा।