Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसे बदमाशो ने मारपीट कर नकदी, जेबर और ट्रेक्टर लूटा

घर में घुसे बदमाशो ने मारपीट कर नकदी, जेबर और ट्रेक्टर लूटा

ashokफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम रकौरी में बीती रात घुसे आधा दर्जन अज्ञात बदमाशो ने जमकर मारपीट करने के बाद नकदी जेबर और घर के बाद सीमेंट से भरा ट्रेक्टर और ट्राली लूट ली गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|

अशोक अपने गाँव में निर्माणाधीन मकान के किनारे झोपड़ी में सो रहे थे| झोपड़ी में ही उनके पिता लखमीचन्द्र पत्नी कांति देवी और ससुर रामचन्द्र सो रहे थे| घर के बाहर ट्रेक्टर ट्राली में सीमेंट की बोरी लदी थी| बीती देर रात बदमाश अचानक झोपड़ी में घुस गये और सभी को जमकर पीट दिया एक लाख रुपये, ट्रेक्टर ट्राली, और उनकी पत्नी कांतिदेवी के जेबरात लूट लिये| घटना की सूचना मिलने पर अपरपुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरासिया, एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह, और डॉग स्कोट की टीम मौके पर पंहुची और घटना के समबन्ध में जाँच पड़ताल की|

पीड़ित के ससुर रामचन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच अज्ञात बदमाशो के लिखाफ 395 और 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments