फर्रुखाबाद:(कमालगंज)फर्जी कागजातों पर हस्ताक्षर करने से मना करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखबार के पुत्र ने अपने चहेते ठेकेदारों के साथ प्रधान लिपिक को धुन दिया| घटना के सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है|
नगर पंचायत कार्यालय के प्रधान लिपिक उमेशबाबू निवासी दीनारपुर ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है की ठेकेदार मुकेश पुत्र सीयाराम निवासी सुभाष नगर, पवन श्रीवास्तव निवासी जबाहर नगर व नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखबार के पुत्र टेसू कार्यालय में आये और एक फर्जी कागजात वाली फाइल पे जबरन हस्ताक्षर करने का दबाब बनाया| जब उन्होंने मना कर दिया तो तीनो ने मिलकर उसे जमकर पीट दिया| घटना से आक्रोशित प्रधान लिपिक उमेश बाबू तकरीबन तीन दर्जन सफाई कर्मियों के साथ थाने पंहुचे और तीनो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी|
थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा ने बताया की दरोगा सीएल दिवाकर को मौके पर भेजा गया है| जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|