Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार से नकदी जेबर लूट गोली मारी

बाइक सबार से नकदी जेबर लूट गोली मारी

luutफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के नगला गोंदसहाय निवासी 37 वर्षीय रामकिशन को बदमाशो ने नकदी व मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया| घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

बीती रात रामकिशन फर्रुखाबाद से अपने घर जा रहा था| तभी ताजपुर-ज्योता मार्ग के ऊगरपुर से दौलतपुर के पास आधा दर्जन बदमाशो ने उसे घेर लिया| पहले उसके साथ मारपीट कर दी विरोध करने तमंचे से फायरिंग कर दी| जिससे गोली उसकी पीठ में लगी| बदमाशो ने 2300 रूपये और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये| चीख सुनकर आस-पास के ग्रामीण आ गये घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस मौके पर पंहुची| घायल को लोहिया अस्पताल में 108 एम्बुलेस से लोहिया अस्पताल भेजा गया|

कोतवाल भीम सिंह जावला ने बताया की वह मौके पर गये थे| जाँच में पता चला की उसने कोई नशीला पदार्थ खा लिया था जिससे वह गिरकर घायल हो गया| तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments