Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्री-एक्टीवेटड सिम बेंचने में दुकानदार को दबोचा

प्री-एक्टीवेटड सिम बेंचने में दुकानदार को दबोचा

ARUN LALफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आवास विकास कालोनी निवासी अरुण कुमार लाल को बिना आईडी की सिम बेचने के मामले गिरफ्तार कर लिया गया| इस दौरान हालत खराब होने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कर दिया गया|

कोतवाल अजीत सिंह के द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा वह छाबनी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे| तभी उसे सूचना मिली की आवास विकास कालोनी निवासी एक व्यक्ति फर्जी आईडी लगाकर प्री-एक्टीवेटड सिम बेंचता है| जिस पर उन्होंने छाबनी स्थित पेट्रोल पम्प के पास खड़े युवक को बुलाया तो वह भाग खड़ा हुआ| पुलिस ने उसे दबोच लिया| पुलिस को उसने अपना नाम अरुण कुमार लाल बताया| पुलिस ने उसके पास से एक पैकेट में मिले एक दर्जन सिम कब्जे में ले लिया| उसने पुलिस को बताया की बिना आईडी लिये वह फर्जी सिम मनमाने तरीके से बेंचता है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है| वह अभी अस्पताल में भर्ती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments