Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधान को ही गाँव से निकालने का फरमान

प्रधान को ही गाँव से निकालने का फरमान

prdhan tularam1फर्रुखाबाद: कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम दारापुर के प्रधान तुलाराम पुत्र रामसेवक को गाँव के ही कुछ लोगो ने फरमान जारी कर धमकी दी है की यदि दो दिन में गाँव नही छोड़ा तो उनकी और परिवार की हत्या कर दी जायेगी| घटना के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया है| घटना को लेकर भाजपा नेता प्रांशु दत्त और चेयरमैंन शमसाबाद गम्भीर हो गये है|

चेयरमैन विजय गुप्ता और भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी पीड़ित प्रधान को लेकर पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया को दी | की गयी शिकायत में प्रधान ने आरोप लगाया है की बीते 27 मार्च को शाम 7 बजे गाँव के ही दबंग शिंटू पुत्र राजाराम अपने हाथ में रिवाल्बर लेकर व पिंटू पुत्र अमर सिंह, भूरे पुत्र शिशुपाल, कुलदीप पुत्र तुर्रम व गुड्डू पुत्र इतवारी व गाँव के ही 10-15 अज्ञात लोग उसके घर में घुस गये|

आरोपियों ने प्रधान तुलाराम के भतीजे संदीप व भाई रामसरन व श्यामवीर व सुरेश को गाली-गलौज करने लगे| आरोप लगाया की प्रधानी के चुनाव में हार का बदला लेकर रहेंगे| शिंटू ने अपने रिवाल्वर को तानते हुये कहा की दो दिन में गाँव छोड़कर नही गये तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे| प्रधान ने कहा है की घर की औरतो ने बचाव में पथराव किया| लोग काफी दबंग किस्म के है| दबंगो के भय से परिवार पलायन कर गाँव से दो किलोमीटर दूर ब्राहिमपुर में रहने को मजबूर है| अपरपुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष श्रीकान्त यादव को फोन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये|

थानाध्यक्ष कंपिल ने बताया की प्रधान के पुत्र ने भी विरोधी पक्ष को जमकर पीटा था| फिलहाल दोनों पक्षों को बुलाकर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments