पुलिस के सामने सदर विधायक समर्थक सहित कई को पीटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

marpitspaaफर्रुखाबाद: मंगलबार का दिन आवकारी कार्यालय में मारपीट से भरा हुआ रहा| शराब के ठेकों के लिये बिक रहे फार्मो पर अपनी कड़ी नजर बनाये कुछ सपा नेता उस समय बैखला गये जब कोई अन्य उन ठेकों के लिये फार्म खरीदने के लिये आ गये| कई राउंड मारपीट की गयी| पूरा मामला पुलिस के सामने हुआ|

मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय में सुबह से आवेदकों को फार्म देने से मना किया जा रहा था| कुछ सपा नेता देशी शराब के उठ रहे ठेकों को अपने कब्जे में करने के प्रयास में थे| तभी कुछ समय के बाद किसान यूनियन के मंडल महासचिव ध्रुव प्रकाश दीक्षित उर्फ ननिया पंडित आवेदन करने पंहुचे| इस बात पर सपा नेता बिफर गये और उन्होंने ननिया पंडित को जमकर पीट दिया जिससे वह मौके से भाग गये| उन्होंने बताया की कादरीगेट, हथियापुर, फैजबाग, ताजपुर रठौरा, नीबकरोरी में शराब के ठेके उठने थे| जिसके लिये वह आवेदन लेने गये थे| तभी उनके साथ मारपीट की गयी|

इस घटना के बाद हथियापुर के लिये आवेदन लेने गये जसमई के प्रधान हरीशरण के पुत्र भइया चौहान को पुन: कोतवाल फतेहगढ़ के सामने जमकर लातघुसो से पीट दिया| इस दौरान भइया के साथ आये साथी युवक ने विधायक विजय सिंह के पुत्र से कोतवाल की बात कराने का प्रयास किया लेकिन कोतवाल ने बात करने से ही मना कर दिया | लेकिन पुलिस खडी-खडी देखती रही| बाद में सीओ सिटी योगेश कुमार सिंह ने मौके पर पंहुचकर मामले को सफा-दफा कराया|

जिला आबकारी अधिकारी रमेश चन्द्र विधार्थी के अनुसार अग्रेजी शराब के दो, देशी के 7 , बियर की दुकानों के चार फर्मो की बिक्री हुई| उन्होंने बताया की मंगलवार को प्राप्त हुई निविदाये बुधवार को खोली जायेगी|