Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबलमा हारे बदमानी सारे गाँव मा, आग लगे परधानी के चुनाव मा

बलमा हारे बदमानी सारे गाँव मा, आग लगे परधानी के चुनाव मा

faruk srlmejar holi milnफर्रुखाबाद: ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुये मेजर होली मिलन समारोह में आगंतुको ने कार्यक्रम का जमकर लुप्त उठाया| हास्य कवि फारुक सरल के गुदगुदाने वाली कविताएँ सुनी| तो वही प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार प्रवीन भारद्वाज ने गीत और संगीत की धुन पर लोगो को झुमने को मजबूर कर दिया|

कार्यक्रम में आये सभी कलाकारों का मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया| इसके बाद हास्य कवि फारुक सरल ने भौजी ने जीत लई परधानी, बकरा बिकाऊ है कसाई चाहिए, हमका बलम जो सतहियो तो जेल में ही तसला बजइयो, सइया हारे बदमानी सारे गाँव मा, आग लगे परधानी के चुनाव मा आदि हास्य गीत प्रस्तुत किये तो श्रोताओ ने जमकर हंसे| उन्होंने अपनी हास्य कविता के माध्यम से समाज में फैले भ्रष्टाचार पर भी जमकर तीर छोड़े|

फिल्म संगीतकार अली अहमद ने लेके गोलगप्पा बजरंगबली कूद पड़े, अरे-रे मेरी जान है राधा आदि गीत प्रस्तुत कर आयोजन में समां बांध दिया| मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भी गीत गाने से अपने को रोंक नही पाये| वही ख्याती प्राप्त गीतकार संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने भी फिल्म गुनाह का हमने तुमको दिल ये दे दिया गीत प्रस्तुत किया तो हजारो ताली बजी|

कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, हरिदत्त द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री विमल कटियार, दिलीप भारद्वाज, शिव ओंम अम्बर, प्रदीप सक्सेना, धीरेन्द्र वर्मा संजय गर्ग, आदि मौजूद रहे| संचालन बब्बन सक्सेना ने किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments