फर्रुखाबाद: गलत समाचार छापे जाने से गुस्साए जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सहारा अखबार को फूंक दिया|
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार के नेत्रत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जनक्रांति पार्टी जिंदाबाद, राष्ट्रीय सहारा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये आईटी आई चौराहे पर पहुंचे अधिकांस कार्यकर्ता राष्ट्रीय सहारा अखबार लिए थे| जिन्होंने अखबार की प्रतियों को जलाना शुरू कर दिया कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक अखबार जलाता हुआ फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही|
दैनिक जागरण, अमरउजाला, हिन्दुस्तान, आज, डीएलए आदि समाचार पत्रों के छायाकारों ने फोटो खींचे| इस दौरान राष्ट्रीय सहारा के छायाकार भी मौजूद रहे| इससे पूर्व जनक्रांति पार्टी के अध्यक्ष मुकेश राजपूत ने पत्रकारों के समक्ष राष्ट्रीय सहारा अखबार के प्रति अपनी भड़ास निकाली|
श्री राजपूत ने बताया की राष्ट्रीय सहारा के ३० दिसंबर के अंक में पेज नंबर ४ शीर्षक वाह रे नेता जी !, बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया| शीर्षक से जो समाचार छापा गया है उसमे मेरे ही ऊपर १ करोड़ रूपए लेकर विरोधी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी को अपनी पत्नी सौभाग्यवती राजपूत जिला पंचायत सदस्य का वोट देने का झूंठा आरोप लगाया गया है| श्री राजपूत ने इस दौरान राष्ट्रीय सहारा अखबार के फोटोग्राफर से समाचार के सम्बन्ध में पूंछा तो उन्होंने बताया कि समाचार के बारे में बीट रिपोर्टर यह जानकारी दे सकता है|
फोटोग्राफर ने बीट रिपोर्टर को फोन मिलाने के बाद बताया कि उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ है| यह पहली बार हुआ जब मुकेश राजपूत की पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय सहारा का रिपोर्टर नहीं पहुंचा|
श्री राजपूत ने बताया कि यदि समाचार पत्र ने स्वयं झूंठे समाचार का खंडन नहीं किया तो वह पत्रकार के विरुद्ध अखबार के सम्पादक व मालिकों से शिकायत करेंगे फिर भी न्याय नहीं मिला तो अदालत की शरण में जायेंगें| मीडिया प्रभारी डॉ देवदत्त राजपूत ने बताया कि झूंठी खबर छपने वाले अखबार की प्रतियां ब्लाक स्तर पर फूंकी जायेंगीं|
जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सहारा अखबार को फूँका
RELATED ARTICLES