Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTइटावा-बरेली हाई-वे पर श्रधालुओं से भरी बस पलटी, दो दर्जन घायल

इटावा-बरेली हाई-वे पर श्रधालुओं से भरी बस पलटी, दो दर्जन घायल

GHYALफर्रूखाबाद: शहर केातवाली में शनिवार तड़के बाबा जय गुरूदेव श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस के अचानक असंतुलित होकर पलटने से दो दर्जन श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गये| सभी जय गुरुदेव के मथुरा स्थित आश्रम से होली पर आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे| दुर्घटना में घायल हुये श्रद्धालुओं को चिकित्सा उपचार के लिये डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने सीतापुर जिले के बस चालक नईम खाॅ व परिचालक लद्दन को हिरासत में ले लिया।

यहाॅ अस्पताल में भर्ती गम्भीर रूप से घायल घटना की प्रत्यक्षदर्शी बाबा जयगुरूदेव की श्रद्धालु कमला देवी  मथुरा जिले में बाबा जय गुरूदेव के आयोजित हुये होलिकोत्सव में भाग लेकर अपने जनपद लखीमपुर खीरी को एक प्राइवेट बस यू0 पी0 32 जेड0 1787 से करीब 70 श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। बाबा जय गुरूदेव श्रद्धालुओं से खचाखच भरी यह बस शनिवार रात्रि तड़के करीब 1:30 बजे फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा पांचालघाट स्थित गंगा पेट्रोल पंप विकास नगर के निकट बस का अचानक पट्टा टूट जाने से असंतुलित होकर बस रघुनाथ की दुकान को तोड़ती हुई पलट गई। इस सड़क दुघर्टना के होते ही बाबा जयगुरू देव के श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया और मोहल्ला विकास नगर के लोग एकत्र हो गये। जिन्होने घायलों को चिकित्सा उपचार के लिये डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में पहुॅचाने में सहयोग किया। डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में बाबा जय गुरूदेव के श्रद्धालुओं में सभी श्रद्धालु जनपद लखीमपुर खीरी के हैं।

घटना में लखीमपुर खीरी रायपुर कगना निवासी 65 वर्षीय हरदेई पत्नी रामनिवास ,60 वर्षीय सोने लाल , ग्राम वैतिसहदेव निवासी तीर्थराम मौर्य उसकी पत्नी 50 वर्षीय कृष्णावती , ग्राम देवर निवासी 50 वर्षीय शिवरानी पत्नी शंकर लाल, 45 वर्षीय शांति पत्नी जगमोहन, 48 वर्षीय लज्जावती पत्नी रामकिशोर, 25 वर्षीय जगरानी पत्नी उमाशंकर, ग्राम चहवाह निवासी 50 वर्षीय कमला देवी पत्नी छग्गे , ग्राम सगाबर निवासी 60 वर्षीय पराना पत्नी परमेश्वर, भटेना निवासी 35 वर्षीय किरतराम, ग्राम पलिया निवासी 40 वर्षीय कृष्णावती पत्नी बब्बू लाल, 15 वर्षीय सूर्यकान्त पुत्र सरबन निवासी जगदीशपुर,ढडीया निवासी 35 वर्षीय मैनेजर, ग्राम सरपताह निवासी 40 वर्षीय रमरत्ता पत्नी जमुना प्रसाद, 50 वर्षीय निर्मला पत्नी रामपाल, 45 वर्षीय सूरजवती पत्नी अयोध्या प्रसाद निवासी थाना घिरौर घायल हो गये|

50 वर्षीय शिवरानी, 35 वर्षीय कीरतराम , 45 वर्षीय शांति, 48 वर्षीय लज्जावती, 40 वर्षीय कृष्णावती , 19 वर्षीय सूर्या , 35 वर्षीय मैनेजर, 25 वर्षीय जगरानी,50 वर्षीय निर्मला , 45 वर्षीय रमनवती , 50 वर्षीय तथा का उपचार आपात चिकित्सा कक्ष के डाॅक्टर योगेन्द्र सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments