Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेजर होली मिलन में होगी संगीत और हास्य कविताओ की जुगलबंदी

मेजर होली मिलन में होगी संगीत और हास्य कविताओ की जुगलबंदी

MEJARफर्रुखाबाद: 27 मार्च को होने वाले मेजर होली मिलन समारोह में गीतकार, संगीतकार और हास्य कवि के आने से महफिल और रंगीन होने की सम्भावना है| होली मिलन में युवाओ को प्रोत्साहन करने का भी कार्य बड़े पैमाने पर करने का कार्य किया जायेगा|

ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन की तरफ से आयोजित होने वाले मेजर होली मिलन समारोह के विषय में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने सेनापति स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता की| मेजर ने कहा की जिले का युवा वर्ग ठेकेदारी में लिप्त है| उसे इसके आलवा कोई अन्य जिन्दगी में आगे बढने के साधन नही पता है| लेकिन होली मिलन समारोह में म्यूजिक, मस्ती और धमाल के साथ ही साथ युवाओ को उनकी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ाने का मंत्र भी दिया जायेगा|

कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीतकार, संगीतकार व गायक प्रवीन भारद्वाज,संगीतकार अली अहमद, हास्य कवि फारुक सरल अपने जौहर से कार्यक्रम में रंग भरेगे| कार्यक्रम का आयोजन भारतीय पाठशाला लोहाई रोड पर किया गया है| इस दौरान सुयश दत्त, प्रियांक दत्त, दिलीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments