Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटीएम बदल कर कर्मचारी के खाते से 1.61 लाख उड़ाये

एटीएम बदल कर कर्मचारी के खाते से 1.61 लाख उड़ाये

atm-200411फर्रुखाबाद: किसी शातिर किस्म के व्यक्ति ने फतेहगढ़ बीएसएनएल में नौकरी कर रहे सुरेश चन्द्र के खाते से 1.61 लाख रुपये गायब कर दिये| उन्होंने घटना के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है|
सुरेश चन्द्र ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है की उन्होंने भतीजे की शादी के लिये सोसाइटी से 2.67 लाख रुपये का लोन लिया था| जो बीते 10 मार्च को खाते में आ गया| 19 मार्च को उन्होंने 5 हजार रुपये खाते से निकाल लिये तभी किसी ने धोखे से उनका एटीएम बदल दिया| जिस पर सुधीर कुमार लिखा है| 20 से 22 तारीख के बीच खाते से 1.61,540 रुपये निकाल लिये गये|

उनके पास मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई| तब उन्होंने बैंक जाकर एटीएम बंद करा दिया| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments