Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: आग में जिन्दा जली मासूम, नौ घर भी राख

ब्रेकिंग: आग में जिन्दा जली मासूम, नौ घर भी राख

AMBIKA MAUTAAAGफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गजियापुर में चूल्हे की चिंगारी आग में तब्दील हो गयी और उसने नौ घरो को राख के ढेर में बदल दिया| वहीं आग की चपेट में आने से चार वर्षीय अंबिका पुत्री राम लडैते की जलने से मौत हो गयी|

रामलडैते के घर चूल्हे पर रोटी बन रही थी| तभी अचानक तेज हवा के कारण चूल्हे से निकली चिंगारी पूरे गाँव के लिये काल बन गयी| चिंगारी ने राम लडैते की चार वर्षीय पुत्री जो झप्पर के अन्दर खाना खा रही थी को अपनी चपेट में ले लिया| जिससे वह जिंदा ही जलकर मर गयी| मृतक अंबिका अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी| इसके साथ ही साथ 20 हजार रुपये नकद, अनाज आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया|

इसके साथ ही साथ आग ने पड़ोसी विक्रम पुत्र सिद्धार्थ, महेन्द्र पुत्र ज्वाला, प्रताप पुत्र गोवर्धन, रामनिवास ,सर्वेश, विजेंद्र पुत्र राजेश, जितेन्द्र, मुकेश के घरो को भी जला डाला| सभी के घरेलू सामान के साथ ही साथ अनाज और तकरीबन दो लाख रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम हबलदार सिंह, सीओ कालूराम दोहरे, तहसीलदार शेखआलम, दरोगा अशोक पाण्डेय आदि मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
एसडीएम हबलदार सिंह ने बताया की मृतक के परिवार को जल्द आर्थिक मदद दी जायेगी| जिन घरो का सामन जला है उन्हें अनाज आदि दिया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments