Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEभीड़ ने लुटेरी दरोगा को साथियों सहित दबोचा, रिपोर्ट दर्ज

भीड़ ने लुटेरी दरोगा को साथियों सहित दबोचा, रिपोर्ट दर्ज

farji droga anjna singh copyanjna singhफर्रुखाबाद/कानपुर: बीते दिनों पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा से फर्जी दरोगा के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपये ठग लिये जाने की शिकायत पर एसपी ने जाँच के आदेश दिये थे| जिसकी खबर जेएनआई ने प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी| खबर प्रकाशित होने के बाद कानपुर में ही कुछ पीडितो ने फर्जी महिला दरोगा को दबोच लिया| वही पुलिस ने आरोपी अंजना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है|

बीते दिन ही कानपुर के पनकी रतनपुर में राहुल नाम के फर्जी सिपाही के घर किराये पर रह रही अंजना पर विभिन्य जिलो से लोगो को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर करोड़ो रुपये ठग लेने का आरोप है| रतनपुर निवासी महेश्वर पाण्डेय ने स्थानीय मिडिया को बताया की फर्जी दरोगा बनी अंजना सिंह ने इटावा निवासी सुखवीर सिंह, सुनील सिंह व नितेंद्र सहित कई लोगो से पुलिस भर्ती के नाम से रुपये ठगे|

फर्जी दरोगा अंजना सिंह से पीड़ित जब थाना पनकी के थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा के पास गये तो उन्होंने धमकी देकर भगा दिया| जिसके बाद पीड़ित आईजी जकी अहमद के दरवार में पंहुचे| इसकी जानकारी जब अंजना को हुई तो उसने फरार होने की तैयारी कर ली| जिस पर भीड़ ने उसे द्बोच कर पुलिस को सौप दिया| पनकी एसएसपी सलभ माथुर ने जाँच करायी तो महिला फर्जी दरोगा निकली| पुलिस ने उसके कुछ साथियों को भी दबोचा है| महिला अंजना के पनकी एसओ से नजदीक रिश्ते बताये गये है|
जिले में भी कई है लुटेरी दरोगा के शिकार
फर्जी दरोगा अंजना सिंह ने जनपद फर्रुखाबाद के राधवेन्द्र सिंह उतर मनोज कुमार चौहान निवासी बैजनाथ गली बार्ड 31, वासुदेव सिंहपुत्र पतिराम सिपाही नम्बर 7993 निवासी रघुनाथपुर शहजंहापुर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र धनपाल सिंह सिपाही नंबर 1122 बैजनाथ गली फर्रुखाबाद के नाम से नियुक्ति पत्र बीते 5 दिसम्बर 2015जारी किये गये थे| नौकरी ना लगने पर रुपये मांगे गये तो फर्जी मुकदमो में फंसा देने की भी धमकी दी गयी|
फर्जी दरोगा अंजना पर दर्ज हो सकता है एक और मुकदमा
जनपद फर्रुखाबाद में भी अंजना जि-जिन को अपना शिकार बनाया वह लोग भी अंजना पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे है| उधर पुलिस अधीक्षक के भी नजर में पूरा मामला आ गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments