Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व व्लाक प्रमुख के घर पुलिस ने दी दबिश

पूर्व व्लाक प्रमुख के घर पुलिस ने दी दबिश

SI DINESH KUAMR MOHMDABDADफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पूर्व व्लाक प्रमुख ओमपाल चंदेल के घर पुलिस ने सरकारी स्टेनगन और प्रतिबंधित कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में दबिश दी लेकिन वह हाथ नही लगे| पुलिस ओमपाल की तलाश में तेजी से जुटी है|

पुलिस ने बीते 17 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी पूर्व व्लाक प्रमुख ओमपाल चंदेल के घर से दीवार से बोरे में लिपटी हुई सरकारी स्टेंनगन, 103 – 9 एमएम के कारतूस और दो मैग्जीन भी पुलिस के हाथ लगी| स्टेनगन के ऊपर 9003 नम्बर लिखा है| उसी मौके से ओमपाल के रिश्तेदार नवीनराघव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रायपुर थाना शिकारपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| जिसके चलते रविवार को मुख्य आरोपी ओमपाल की तलाश में मुकदमे के विवेचक दरोगा दिनेश कुमार ने फ़ोर्स के साथ उनके घर पर दबिश दी| लेकिन पूर्व व्लाक प्रमुख हाथ नही लगे|

पुलिस ने उसकी पुत्र बधू सरिता चंदेल से पूंछतांछ की| उन्होंने ओमपाल के विषय में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया| दरोगा ने बताया की अभी ओमपाल के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है| नेशनल क्राइम रिकार्ड व्यूरो कार्यालय में पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments