Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभारत के खिलाफ टीम की हार पर पाक मीडिया ने लिखा- ‘बदकिस्मती...

भारत के खिलाफ टीम की हार पर पाक मीडिया ने लिखा- ‘बदकिस्मती बरकरार’

South Africa batsmen J P Duminy (R) and AB de Villiers run between the wickets during the World T20 cricket tournament match between Afghanistan and South Africa at The Wankhede Cricket Stadium in Mumbai on March 20, 2016. / AFP / PUNIT PARANJPE (Photo credit should read PUNIT PARANJPE/AFP/Getty Images) कराची: पाकिस्तान की विश्व टी20 मैच में भारत के हाथों हार पर पाकिस्तानी मीडिया ने राष्ट्रीय टीम के कोच वकार यूनिस ओर कप्तान शाहिद अफरीदी की गलत रणनीति और टीम चयन को लेकर कड़ी आलोचना की है। भारत ने कल रात ईडन गार्डन्स में बारिश से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान को पहले पांच विकेट पर 118 रन बनाने दिए और फिर टर्निंग विकेट पर 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया था।

पिच में नमी थी और पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश में चार तेज गेंदबाज रखे। उसने बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम को बाहर कर दिया था लेकिन उनकी रणनीति उल्टी पड़ गई क्योंकि पिच से पहले ओवर से ही काफी टर्न मिल रहा था। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने चार तेज गेंदबाज शामिल करने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। अखबार ने कल मैच से पहले इमरान खान की खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के संदर्भ में लिखा है, ‘यह अच्छा है कि दिग्गज खिलाड़ी ने खिलाड़ियों से बात की। एक बड़े मैच से पहले खिलाड़ियों पर से दबाव कम करना अच्छा है लेकिन यदि टीम प्रबंधन और कप्तान क्रिकेट पिच को पढ़ने में नाकाम रहते हैं या सही खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है।’

पाकिस्तान की विश्व टी20 मैच में भारत के हाथों हार पर पाकिस्तानी मीडिया ने राष्ट्रीय टीम के कोच वकार यूनिस ओर कप्तान शाहिद अफरीदी की गलत रणनीति और टीम चयन को लेकर कड़ी आलोचना की है। समाचार पत्र के अनुसर, ‘ऐसी पिच पर चार तेज गेंदबाज उतारे गए जो शुरू से टर्न ले रही थी। पिच नरम और पूरी तरह से तैयार नहीं थी और लग रहा था कि इसका किसी के पास जवाब नहीं है।’ ‘द नेशन’ समाचार पत्र में लिखा है, ‘क्रिकेट में लड़कों पर भारी पड़ी लड़कियां।’ इस तरह से उसने पुरुष राष्ट्रीय टीम की हार का मजाक उड़ाया है क्योंकि आईसीसी महिला विश्व टी20 मैच में कल नई दिल्ली में पाकिस्तान की महिला टीम डकवर्थ लुईस पद्वति से भारत को दो रन से हराने में सफल रही थी।

‘द डेली टाइम्स’ में पाकिस्तान की आईसीसी प्रतियोगिता में भारत से जीत नहीं पाने के मिथक के संदर्भ में शीषर्क दिया गया है, ‘बदकिस्मती बरकरार।’ भारत की यह आईसीसी विश्व टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर लगातार 11वीं जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments