Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नेता अरशद के सर सजाया जनता ने मुकुट

सपा नेता अरशद के सर सजाया जनता ने मुकुट

rashijmalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) समाजवादी पार्टी के भोजपुर विधायक जमालुदीन सिद्दीकी व उनके पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी का ग्रामीण जनता ने जोरदारी से स्वागत किया| इसी मौके पर अरशद के लिये चुनाव प्रचार और तेज करने की रूप रेखा बनायी गयी|

विकास खंड के ग्राम नसरथपुर के प्रधान प्रतिनिधि एजाद खां ने विधायक व उनके दोनों पुत्रो के लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे अरशद जमाल सहित तोनो नेताओ को चांदी का मुकुट(ताज) पहनाकर नारेवाजी की गयी| व्लाक प्रमुख राशिद जमाल इसी गाँव से बीडीसी का चुनाव निर्विरोध जीते थे|व्लाक प्रमुख राशिद ने कहा की वह विकास के नाम पर इस गाँव को सूची में सबसे आगे रखेगे| उन्होंने कहा की माह की पहली तारीख को इस गाँव में जनता की समस्या दरवार लगाकर सूनी जायेगी|

विधानसभा भोजपुर के प्रभारी सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा की यंके विधान सभा क्षेत्र में आम जनता की समस्या को अपनी समस्या समझ कर दूर कराने का प्रयास किया जायेगा| वही क्षेत्र के युवओ वर्ग को आगे लाने का भी प्रयास होगा| विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी से ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा की उनके गाँव में रिलायंस के द्वारा विधुतीकरण कराया गया था| जिसमे 70 प्रतिशित लोगो के घर में बिजली के कनेक्शन किये ही नही गये और बिल आ रहे है| स्वागत समारोह के साथ ही साथ विधायक पुत्र अरशद को विधान सभा चुनाव के लिये मैदान में उतारने को रणनीति बनी| इस दौरान दिलाशद, रक्षपाल, खुर्शीद आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments