Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअवर अभियंता को ठेकेदार ने पीटा

अवर अभियंता को ठेकेदार ने पीटा

marpitफर्रुखाबाद: निर्माण कार्य के भुगतान को लेकर हुये विवाद में अवर अभियंता को ठेकेदार ने जमकर पीट दिया| घटना के सम्बन्ध ने ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है|

थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम दानमंडी निवासी जेई राकेश दीक्षित ने शहर कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की वह कोतवाली क्षेत्र सराफा बाजार में एक कोठी में रह रहे है| बीते 8 मार्च को अमृतपुर के ग्राम हरिहरपुर लीलापुर निवासी गणेश सिंह चौहान अपने पुत्र कुलदीप के साथ कमरे पर आये| उन्होंने निर्माण कार्य का भुगतान करने को दबाब बनाया| जिस पर मैंने कह दिया की पहले काम पूरा करो उसके बाद भुगतान मिलेगा| इतना सुनते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी|

वही ठेकेदार गणेश सिंह चौहान ने बताया की उन्होंने राजेपुर विकास खंड के गाँव परतापुर में आसमपुर पंचायत घर, शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरपालपुर ऊगरपुर में निर्माण एजेंसी पैक्सफेड से ठेका लेकर एएनएम सेंटर का निर्माण कराया था| एएनएम सेंटर का निर्माण किसी अन्य ठेकदार ने किया था जब निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ तो काम उन्हें दे दिया गया| उनके 55 हजार रुपये राकेश के पास रखे थे| कई बार करने पर 15 हजार रुपये ही दिये| जिसको लेकर विवाद हुआ लेकिन मारपीट नही हुई| पुलिस घटना के सम्बन्ध में जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments