Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्लाक प्रमुख की शपथ के साथ अरशद को विधायक बनाने की तैयारी

व्लाक प्रमुख की शपथ के साथ अरशद को विधायक बनाने की तैयारी

RASHID JMALफर्रुखाबाद:(कमालगंज) व्लाक के नवनिर्वाचित व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने अपने शपथ ग्रहण के साथ ही साथ अपने बड़े भाई अरशद जमाल सिद्दीकी को आगामी विधान सभा चुनाव में भोजपुर का विधायक चुनने की अपील की है|

अरशद जमाल ने इस दौरान कहा की जनता को भोजपुर विधान सभा में कभी कोई समस्या ना तो होने दी गयी है और ना आगे कभी होने दी जायेगी| उन्होंने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव में विधायक चुनिये| दोनों भाई मिलकर क्षेत्र का विकास करेगे| उन्होंने ग्राम सरफाबाद और नसरथ को विशेष विकास के मार्ग से जोड़ने की बात कही|

कार्यक्रम में मिष्ठान की व्यवस्था दिलशाद हुसैन प्रधान ने देखी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments