Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसातों व्लाक प्रमुखों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सातों व्लाक प्रमुखों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

ANITA RNJNURMILA RAJPUT VLAAK PRMUKHSUBODH YADAV VLAKRASHID JMALANUPAM-DUBEYफर्रुखाबाद: जनपद के सातों व्लाको के व्लाक प्रमुखों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी| सभी को क्षेत्र के विकास और आम जनता की समस्या का निदान करने के भी निर्देश दिये गये|

मोहम्मदाबाद में व्लाक प्रमुख की शपथ अमित दुबे (बब्बन) ने ली| उन्हें शपथ एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने दिलाई | शपथ ग्रहण में सांसद मुकेश राजपूत, डॉ० अनुपम दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, कांग्रेस प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव, आदि लोग मौजूद रहे| वही बढ़पुर में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की पुत्र बधू उर्मिला उर्फ अलका राजपूत को शपथ नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने दिलाई| इस दौरान एमएलसी पम्पी जैन, सुबोध यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, सपा नगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता आदि मौजूद रहे|

कमालगंज में सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र राशिद जमाल सिद्दीकी को तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने शपथ दिलाई| इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव नदौरा वाले, विधान सभा अध्यक्ष अरशद जमाल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे| कायमगंज में सपा नेता कल्लू यादव की पत्नी गुड्डी देवी को एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह ने शपथ दिलाई| राजेपुर में सुबोध यादव को एसडीएम हवलदार सिंह ने शपथ दिलाई| इस दौरान नदीम फारुखी, विश्वास गुप्ता, विजय यादव, अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे| शमसाबाद में प्रमोद की पत्नी रानी देवी ने भी व्लाक प्रमुख पद की शपथ ली|

नवाबगंज में डॉ० अनीता रंजन को व्लाक प्रमुख की शपथ तहसीलदार अमृतपुर शेख आलम ने दिलाई| इस दौरान फिल्म अभिनेत्री सोनल चौहान, डॉ० जितेन्द्र यादव,सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सेवक यादव, अवनीश यादव उमेश यादव, राजीव यादव भट्टा वाले, अनुराग मिश्रा, प्रदीप यादव टीटू, प्रदीप यादव दीपू, सुरेन्द्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments