Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTडीसीएम की टक्कर से बाइक सबार की मौत, भतीजा जख्मी

डीसीएम की टक्कर से बाइक सबार की मौत, भतीजा जख्मी

ANIL YADAVफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पीपरगाँव नगला समई निवासी 36 वर्षीय अनिल पुत्र राधेश्याम की मौत हो गयी जबकि उसका भतीजा गुरुदीप पुत्र रामशरण जख्मी हो गया| घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|

मृतक अनिल के बड़े भाई हरीशचन्द्र ने बताया की वह बोरिंग का काम करता था| वह अपने 6 भाईयो में सबसे छोटा था| अनिल कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शोखपुर में बोरिंग की जगह देखने के लिये बाइक से गया था| जंहा से वह अपने भतीजे गुरुदीप के साथ लौट रहा था| तभी बधार नाले के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि गुरुदीप सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|

घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया गया| घटना की सूचना मिलने पर परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे| वही पुलिस ने मौके से गाड़ी को कब्जे में ले लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments