Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: पूर्व व्लाक प्रमुख के घर से स्टेनगन व कारतूसो का जखीरा...

ब्रेकिंग: पूर्व व्लाक प्रमुख के घर से स्टेनगन व कारतूसो का जखीरा बरामद

nvin raghav karvayinफर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी पूर्व व्लाक प्रमुख ओमपाल चंदेल की घर से पुलिस ने सरकारी 9 एमएम की स्टेनगन और दर्जनों कारतूस बरामद कर ओमपाल का एक रिश्तेदार भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने बताया की मुखबिर की सूचना मिलने पर स्वाट टीम ने पूर्व व्लाक प्रमुख ओमपाल सिंह चंदेल के घर पर दबिश दी| दबिश के दौरान जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की स्टेनगन व कारतूसो को उन्होंने दीवार में चुनवा रखा है| पुलिस ने दीवार से बोरे में लिपटी हुई सरकारी स्टेंनगन बरामद कर ली| इसके साथ ही साथ 103 – 9 एमएम के कारतूस और दो मैग्जीन भी पुलिस के हाथ लगी| स्टेनगन के ऊपर 9003 नम्बर लिखा है|

पुलिस ने मौके से ओमपाल के रिश्तेदार नवीनराघव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रायपुर थाना शिकारपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार कर ली| पुलिस अधीक्षक ने बताया की घर में पुलिस की दबिश की सूचना पर पूर्व व्लाक प्रमुख फरार हो गये| पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है| उन्होंने स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव और उनकी टीम को 5000 हजार के ईनाम की घोषणा की है|
घर में तीन साल से रखी थी स्टेनगन
पुलिस के अनुसार स्टेनगन पूर्व व्लाक प्रमुख के घर पिछले तीन वर्षो से रखी थी| इस प्रतिबंधित हथियार को रखने के पीछे मंशा क्या थी और किससे यह हथियार खरीदा या लूटा गया इसकी जानकारी पूर्व व्लाक प्रमुख के पकड़े जाने पर होगी| वही पुलिस इलाहाबाद पुलिस मुख्यालय और डीसीआरबी व एससीआरवी से भी यह पता किया जायेगा की यह हथियार किस जिले की पुलिस का है| अपर पुलिस अधीक्षक आर वी चौरसिया, सीओ सिटी योगेश कुमार आदि मौजूद रहे|

Most Popular

Recent Comments