Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटनाओं में छात्र सहित दो की मौत

मार्ग दुर्घटनाओं में छात्र सहित दो की मौत

jbley copyफर्रुखाबाद: जनपद में गुरुवार को मार्ग दुर्घटनाओं में छात्र और सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी| दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया| पुलिस जाँच कर रही है|

पहली घटना थाना मेरापुर समतुइयाँ निवासी हाईस्कूल के छात्र 21 वर्षीय मतलूम पुत्र रहूफ खान के साथ हुई| बीती बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे मतलूम साइकिल से लक्ष्मणदासपुरी रवीना पत्नी अवरार को लेने गया था| जब वह मुरान के निकट पंहुचा तभी पीछे से आ रही तेजरफ्तार बाइक सबार ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गया| सूचना पर परिजनों ने मतलूम को सीएससी में भर्ती किया| जंहा से उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया| लोहिया से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया| जब परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे तभी कमालगंज के निकट उसने दम तोड़ दिया| परिजन बीती रात 11 बजे शव को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| गुरुवार को पुलिस ने उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

दूसरी घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयाँ निवासी 35 वर्षीय झबले उर्फ रामनाथ पुत्र चेतराम के साथ हुई| सब्जी विक्रेता प्रतिदिन शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मंडी से साइकिल से सब्जी खरीदने जाता था| सुबह तकरीबन 6 बजे सुनसान सड़क पर ग्राम चाचुपुर की मडैया के सामने अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी| जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पत्नी मीरा और अन्य परिजन मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments