Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडॉ० जितेन्द्र पर महरबान दिखे प्रभारी मंत्री

डॉ० जितेन्द्र पर महरबान दिखे प्रभारी मंत्री

spaaफर्रुखाबाद: (नवावगंज) जनपद के प्रभारी मंत्री हेमराज वर्मा ने व्लाक नवाबगंज में पंहुचकर डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव की पीठ ठोंकी| इस दौरान मंत्री ने सभी को सपा सरकार की उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया|

मंत्री का नवाबगंज व्लाक के गेट पर प्रदीप यादव दीपू और प्रदीप यादव टीटू ने जोरदार स्वागत किया| मंत्री के सामने डॉ ० जितेन्द्र सिंह ने घोषणा कर कहा की क्षेत्र में किसी गरीब की शादी है तो वह 50 किलो शकर उपहार में देंगे| अपने स्वागत से गदगद प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई| उन्होंने कहा की सपा सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में जितने वादे किये थे वह सभी पूरे कर दिये| उन्होंनेआने वाले विधान सभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने कई बात कही|

कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने पर मंत्री ने डॉ० जितेन्द्र सिंह की पीठ ठोंकी| जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ,संचालन सुरेन्द्र सिंह गौर ने किया| संतोष गुप्ता, सोमेन्द्र यादव, रवीन्द्र सिंह, राजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments