Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवेतन न मिला तो 4000 हजार शिक्षको की होली रहेगी फीकी

वेतन न मिला तो 4000 हजार शिक्षको की होली रहेगी फीकी

holiफर्रुखाबाद: शासनादेश को दर किनार कर बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षको का वेतन अभी तक नही दिया है| होली का त्यौहार नजदीक होने के कारण शिक्षको में रोष है| शैक्षिक महासंघ ने इस सम्बन्ध में बीएसए को ज्ञापन देकर वेतन जल्द वितरित किये जाने की मांग की है|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने बीएसए संदीप चौधरी को दिये गये ज्ञापन में कहा है की शिक्षको को फरवरी माह का वेतन अभी तक नही दिया गया| जिससे शिक्षको में रोष है| सीएम अखिलेश यादव द्वारा शिक्षको के हित में कार्य किया जा रहा है| लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी शासन के विभागीय कार्यो में लापरवाही करके छवि धूमिल कर रहे है| यदि वेतन ना मिला तो 4000 शिक्षको की होली फीकी हो जायेगी|

शासनादेश के बाद भी अभी तक अपने कार्यकाल में लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह समय से वेतन नही दिया है| संगठन ने दो दिन के भीतर वेतन भुगतान करने की मांग की है| बीएसए संदीप चौधरी ने बताया की ज्ञापन पर कार्यवाही की जा रही है| जल्द वेतन भुगतान कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments