Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिन दहाड़े कार में रखे ढाई लाख लूट बदमाश फरार

दिन दहाड़े कार में रखे ढाई लाख लूट बदमाश फरार

luut 65फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बधार नाले के निकट बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता विक्रेता की कार का शीशा तोड़कर उसमे रखा रुपयों से भरा थैला लेकर बदमाश फरार हो गये| पीड़ित ने काफी पीछा भी किया लेकिन कोई नतीजा नही निकला| पुलिस जाँच कर रही है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट चौराहे निवासी विक्रांत उर्फ राना बिल्डिंग मटेरियल के थोक विक्रेता है| पांचाल घाट पर उसकी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है| वही अपना एक कार्यालय बधार नाले के निकट बना रखा है| जंहा से वह मौरम का कारोबार करता है| राना ने बताया की वह अपने घर से चार लाख रुपये लेकर कार से बधार अपने कार्यालय आया | उन रुपयों में से एक लाख रुपये मुनीम नरेश को दे दिये और 50 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिये| बांकी रखे ढाई लाख रुपये पीली पल्सर पर आये दो बदमाशो ने कार का शीशा तोड़कर उसमे रखा रुपयों से भरा झोला लेकर ढीलावल की तरफ भाग गये|

घटना की सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष राशिद अख्तर फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| लेकिन कोई हाथ नही लगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments