Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरिषदीय विधालयो के 60 फीसदी बच्चो ने छोड़ी परीक्षा

परिषदीय विधालयो के 60 फीसदी बच्चो ने छोड़ी परीक्षा

prikshaफर्रुखाबाद: सोमबार से शूरू हुई परिषदीय विधालयो की परीक्षा में भारी अव्यवस्था दिखी| जिसके चलते 60 फीसदी बच्चे परीक्षा देने नही पंहुचे|

परीक्षा में जंहा हिंदी के पेपर में कई जगह गलती दिखी| वही मोहम्मदाबाद और नवाबगंज में कई जगह शिक्षको को बच्चों की किताबे लिखते देखा गया| 60 फीसदी बच्चो के परीक्षा ना देने से बेसिक शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली की पोल खोल दी| वही शमसाबाद क्षेत्र के कई विधालयो में पेपर लेट पहुचने से परीक्षा करीब डेढ़ घंटे लेट शुरू हो सकी| कई स्कूलो में बैठने का सिटिंग प्लान कागजी रहा|

मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विधालय धीरपुर में 50 मिनट लेट पर्चा बंटा| कुल 172 बच्चो में 147 गैरहाजिर रहे| वही प्राथमिक विधालय नबावगंज में 249 में 202, गनीपुर में 292 में 137, दौलतपुर में 63 में से 25 बच्चे ही परीक्षा देने पंहुचे| बीएसए संदीप चौधरी ने इस सम्बन्ध में लापरवाह शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments