Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedशिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष समेत दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्ति

शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष समेत दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्ति

फर्रुखाबाद: उपजिलाधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष समेत दो शिक्षामित्रों व दो कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति के लिए पत्र लिखा।

एसडीएम श्री वर्मा ने प्राइमरी पाठशाला हरिहरपुर का निरीक्षण किया। शिक्षा मित्र अनुराग पाण्डेय व शोभा सिंह अनुपस्थित मिले। मौजूद शिक्षक ने बताया कि शोभा सिंह प्रसूति अवकाश पर हैं। अनुराग पाण्डेय के उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर थे, लेकिन वह मौजूद नहीं थे। आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिले।

एसडीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व शिक्षामित्रों की सेवा समाप्ति की संस्तुति की है। स्कूल में गांव के ही रामकिशोर जानवर बाध रहे थे। मौके पर चरनी को तुड़वाकर हटवाया। जिलाध्यक्ष अनुराग पाडेय ने बताया कि मानदेय लेने बैंक गये थे। प्राइमरी वीरपुर में तीन बच्चों को छात्रवृत्ति मिली जबकि 82 छात्र शेष हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी बुद्धप्रकाश शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई करने व वजीफा बंटवाने को डीपीआरओ को पत्र लिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments