Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: पिकेट के निकट दबंगो ने मेडिकल स्टोर मालिक को धुना, तोड़फोड़...

ब्रेकिंग: पिकेट के निकट दबंगो ने मेडिकल स्टोर मालिक को धुना, तोड़फोड़ व लूट

pinku sadhnana mediklupp7फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा पिकेट डियूटी के निकट स्थित मेडिकल स्टोर मालिक पवनेश उर्फ पिंकू निवासी दिनदयाल बाग को दबंगो ने दुकान में घुसकर जमकर पीट दिया| दुकान पर पथराव के साथ ही साथ सामान भी तोड़फोड़ कर दिया| दुकान मालिक पिंकू ने नकदी लूटने का आरोप लगाया है|

लाल दरवाजा स्थित साधना मेडिकल स्टोर के मालिक पिंकू ने बताया की वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे| शाम तकरीबन 7:45 बजे पहले बुराई मान रहे पिंटू गुप्ता पुत्र राकेश कुमार अपने कुछ साथियों के साथ आये और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी| जब पिंकू ने मना किया तो दबंगो ने उसके साथ मारपीट करके दुकान का सामान फेंक दिया| दुकान में रखी नकदी भी इधर-उधर फैला दी| पिंकू ने आठ हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है| घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाल देवेन्द्र शर्मा फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पिंकू ने कोतवाल को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| तहरीर कोतवाल ने बोल-बोल के लिखाई| उसमे लूट का जिक्र नही किया गया| पवनेश और पिंटू के बीच पेठे के व्यापार को लेकर विवाद चलता है| पिंकू भी पेठे का व्यापार करता है|
कोतवाल ने बताया की घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिल गयी है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

पिकेट पर तैनात अंडर ट्रेनिग दरोगाओ को कोतवाल ने हडकाया
जिस जगह घटना हुई वहां अंडर ट्रेनिग दरोगा दिनेश कुमार और देवेश कुमार को तैनात किया गया था| लेकिन उसके बाद भी घटना को अंजाम देकर आरोपी चले गये| कोतवाल में दोनों दरोगाओ को मौके पर ही जमकर क्लास लगा दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments