Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में सो रहे मबेशी व्यापारी की फाबडे से काटकर कत्ल

खेत में सो रहे मबेशी व्यापारी की फाबडे से काटकर कत्ल

SOBRAN SINGH HTYAAफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरापुर निवासी 60 वर्षीय सोबरन सिंह की बीती रात फाबडे से काटकर हत्या कर दी गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मबेशी का व्यापार करने वाले सोबरन बीती रात अपने पुत्र प्रकाश के साथ गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर वीरपुर में सोबरन के नलकूप पर पानी लगाने गया था| रात तकरीबन 9 से दस के बीच बिजली चली गयी| जिससे खेत में सिचाई बंद हो गयी| प्रकाश पिता सोबरन ने नलकूप पर छोड़कर घर आ गया| सोबरन वही बिजली के इंतजार में नलकूप पर ही सो गये| सुबह प्रकाश दूध लेकर नलकूप पर गया तो सोबरन का शव रक्तरंजित पड़ा देखा| तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर सीओ लेखराज मोहम्मदाबाद लेखराज सिंह, थानाध्यक्ष नवाबगंज नरेन्द्र कुमार गौतमऔर कायमगंज पुलिस मौके पर पंहुची|

मृतक सोबरन की पत्नी शोकता देवी, पुत्र प्रकाश और पुत्रबधू संगीता मौके पर पंहुची और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस और डॉग स्कोट की टीम ने जाँच पड़ताल की| डॉग आस्कर ने घटना के कुछ दूर रामभजन के खेत में पैरो से खोदकर खून में सनी मिट्टी की तलाश की| पुलिस को मौके से खून से सना फाबड़ा भी मिला है| मृतक के पुत्र प्रवेश ने बताया की पिता नलकूप पर ही सोते थे| बीते लगभग एक सप्ताह पूर्व पडोस के गाँव मानपुर निवासी रामभजन के साथ नगला पूठा निवासी एक व्यक्ति का विवाद हुआ था | जिस का बीच बचाव उसके पिता ने किया था| तभी रामभजन से पिता को जमकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी थी| प्रकाश ने पिता की हत्या रामभजन के द्वारा किये जाने की तहरीर दी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम डॉ० एचपी श्रीवास्तव ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिर पर किसी धारदार हथियार सेचोट लगने से मौत होना बताया गया है|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा रामभजन के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है | आरोपी अभी पुलिस हिरासत में नही लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments