Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुल्हन ले जा रही बुलेरो पर हमला कर रहे युवको की पिटाई

दुल्हन ले जा रही बुलेरो पर हमला कर रहे युवको की पिटाई

VAEKUPP TRIBHUIVAN SINGHफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम अर्जुननगला के निकट एक बुलेरो सबार बरातियो से बाइक सबार कुछ युवको ने विवाद कर दिया| जिस पर मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें पकड़ कर पहले जमकर धुनाई की और बाद में उन्हें पुलिस को सौप दिया| पुलिस ने उसकी तीन बाइके भी कब्जे में ले ली|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुटरा निवासी जसबंत सिंह की पुत्री निर्मला की बारात विदा होकर बुलेरो से जा रही थी|} उसमे दूल्हा-दुल्हन व कुछ बाराती बैठे थे| ग्राम अर्जुननगला के निकट चार बाइको पर सबार होकर जिला जेल चौराहा निवासी कुछ युवक आये और बोलेरो को ओवरटेक करके रोंक लिया| एक युवक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली| जिस पर विवाद शुरू हो गया| कुछ स्थानीय लोगो दो बाइक सबार युवको को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी| घटना के पीछे बुलेरो द्वारा बाइक सबार के टक्कर मार देना बताया गया है|

कुछ देर बाद सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी त्रभुवन सिंह मौके पर पंहुचे और मौके से दो युवको को पकड़ लिया| उनकी दो बाइके भी पुलिस ने कब्जे में ले ली|उन्हें चौकी सेन्ट्रल जेल में खड़ा कर लिया गया| कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया की दोनों पक्षों में समझौता हो गया है| इस लिये कोई कार्यवाही नही की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments