Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज बस से कुचलकर परिचालक की मौत

रोडबेज बस से कुचलकर परिचालक की मौत

rambhadur prichalkफर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के लाल दरवाजे स्थित रोडबेज बस अड्डे पर बस बैक करने के दौरान अचानक परिचालक की कुचलकर मौत हो गयी| बस का चालक मौका देखकर भाग गया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला नारायण निवासी 45 वर्षीय रामबहादुर पुत्र रामनाथ फर्रुखाबाद डिपो की रोडबेज बस में परिचालक पद पर तैनात थे| सुबह तकरीबन 9 -10 के बीच में वह अपनी बस ठीक से खड़ी करा रहा था तभी शिकोहाबाद डिपो की बस के चालक ने लापरवाही से बस चलते हुये उसे बैक कर दिया| जिससे पीछे खड़ा परिचालक दो बसों के बीच में कुचल गया उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| चालक बस छोड़कर भाग गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|

मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कल लिये भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments