Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: राजेपुर व शमसाबाद के थानेदार बदले

ब्रेकिंग: राजेपुर व शमसाबाद के थानेदार बदले

sp-rajeshफर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने राजेपुर व शमसाबाद के थानेदारो की तैनाती में फेर बदल किया है| जिससे फिलहाल राजेपुर थानाध्यक्ष पद खाली है|
एसपी ने शमसाबाद थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित को हटाकर उनके जगह पर शहर कोतवली के पांचाल घाट चौकी इंचार्ज ललितेश त्रिपाठी को चार्ज दिया गया है| वही राजेपुर थानाध्यक्ष मनीष यादव को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है| उनके जगह पर अभी अभी किसी की भी तैनाती नही की गयी है| वही कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात दरोगा संजय सिंह को पांचाल घाट चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments