Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS17 मुकदमो में नामजद सट्टा माफिया हसनैन गिरफ्तार

17 मुकदमो में नामजद सट्टा माफिया हसनैन गिरफ्तार

hsnainफर्रुखाबाद: पुलिस ने जनपद में बड़े सट्टा माफिया शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी हसनैन पुत्र जुम्मन खां को गिरफ्तार कर लिया| उसके ऊपर पुलिस मुठभेड़ और सट्टा के आरोप में 17 मामले दर्ज है|

शहर कोतवाली पंहुचे पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा बताया की सट्टा माफिया हसनैन बीते कई वर्षो से अपना सट्टे का कारोबार चला रहा था| उसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज है| पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी| पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर एसएसआई महेन्द्र त्रिपाठी व दरोगा सुदीप मिश्रा ने उसे गिरफ्तार कर लिया| वह पहले कई बार पकड़ा गया लेकिन कोतवाली से ही छुटा| 17 मुकदमे होने कके बाद भी वह कभी जेल नही गया| पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी हासिल की है| उसके पास से 850 ग्राम नशीला पदार्थ और सट्टा पर्ची आदि सामिग्री पुलिस ने पकड़ी है| कोतवाली फर्रुखाबाद में उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गयी थी|

आरोपी हसनैन पर फर्रुखाबाद कोतवाली में सट्टा के 7, पुलिस मुठभेड़ के तीन, जुआ का एक, गुंडा एक्ट के 2, नशीला पदार्थ रखने में सम्बन्धित कुल 17 मुकदमे दर्ज है| इस दौरान सीओ सिटी योगेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments