Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: ट्रक ने माँ-बेटे को रौदा, मौत

ब्रेकिंग: ट्रक ने माँ-बेटे को रौदा, मौत

uppफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) गुरुवार को दोपहर बाइक से एक शादी समारोह में जा रही कोतवाली कायमगंज के ग्राम जटवारा निवासी 40 वर्षीय महिला मिथिलेश दिवाकर पत्नी भइया लाल दिवाकर व उनके पुत्र 16 वर्षीय सागर की ट्रक जू टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी|

मिली जानकारी के मुताबिक मिथिलेश ने ग्राम बकसुरी में एक विवाह समारोह में वह शामिल होने के लिये निकली थी| तभी बाइक सागर चला रहा था और मिथलेश पीछे बैठी थी| तभी दलेलगंज के निकट तेज रफ्तार ट्रक को ओवर टेक करने के प्रयास में गाड़ी ट्रक के नीचे चली गयी और दोनों माँ बेटो को ट्रक ने रौंद दिया| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी|

उन्हें समाजवादी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा उनकी मौत की पुष्टी डॉ० अजय कुमार ने कर दी| थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने बताया की ट्रक चालक भाग गया| पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है| शवो का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments